चकियाः ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भारी फोर्स के साथ पहुंचकर जेसीबी से तोडवाया, दिया सख्त निर्देश, चार मामलों का……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने सैदूपुर पुलिस चौकी के पास किए गए अवैध अतिक्रमण कारियों को खदेड़ दिया। पूर्व में भी इन अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए खदेड़ा गया था। लेकिन दोबारा अतिक्रमणकारी कब्जा कर अपना धौंस जमा लिए थे। सूचना पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी के पास से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया। वही झोपड़ी सहित ईट से बनाए हुए मकान को भी दोस्त करा दिया। वही मामले को प्रेम प्रकाश मीणा ने पुलिस विभाग को सौंपते हुए निर्देश दिया कि अब कोई यहां अतिक्रमण करता है तो सीधे जेल भेजने की कार्रवाई करें। न्याय आप के द्वारा के तहत 4 मामलों का निस्तारण भी किया गया।
Related posts:
माफियाओं पर कहर बनकर टूटे सीएम योगी, इतने दिनों में मारे गए 3 कुख्यात, टॉप क्रिमिनल्स की लिस्ट में ब...
चंदौली: सांसद हो तो ऐसा, अचानक खराब हुई तबीयत तो दवा लेकर पहुंचे मरीज तक केंद्रीय मंत्री.......वापस ...
चंदौली: अजीबोगरीब आदेश.......जब मांगा अपना जमानत राशि तो कर दिया निरस्त,, दो साल काम करने बाद डीडीयू...