Thursday, April 24, 2025
Uncategorized

चकिया ब्लॉक में हुआ आयोजित, ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ ने स्मृति चिन्ह देकर किया विदा……आपके द्वारा किए कार्यों को विभाग कभी नही भूलेगा- बीडीओ रवींद्र

आपके द्वारा किए कार्यों को विभाग कभी नही भूलेगा- बीडीओ रवींद्र
एडीओ समाज कल्याण हुए रिटायर
चकिया, चंदौली
स्थानीय ब्लॉक सभागार मंगलवार की शाम  ब्लॉक में तैनात एडीओ समाज कल्याण केशव प्रसाद के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख शम्भू यादव व खंड विकास अधिकारी रवींद्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया| इस दौरान सेवानिवृत्त हुए एडीओ समाज कल्याण को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर विदा किया गया |
इस दौरान प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने कहा कि नौकरी के कार्यकाल में सेवानिवृत्त होना एक प्रकिया हैं| इससे सबको गुजरना होता हैं, आपके द्वारा किए कार्यों को विभाग कभी नही भूलेगा| कभी भी कोई दिक्कत आती है तो आप ब्लॉक आकर बता सकते हैं| हम कामना करेगें कि परिवार के साथ स्वस्थ व निरोग होकर समय व्यतीत करें|
वही सेवानिवृत्त हुए एडीओ समाज कल्याण केशव प्रसाद ने कहा कि नौकरी के कार्यकाल में जितना हो सका उससे अधिक अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया| कोशिश किया कार्य में कमी न हो| आज यहाँ से जाने में दुख भी हो रहा हैं| मैं अपने साथ कार्य किए सभी अधिकारियों व साथियों को कभी नही भूलूंगा|
इस दौरान एडीओ कोआपरेटिव शरद सिंह, एडीओ पंचायत अमर सिंह, एडीओ आईएसबी रामदरस, प्रधान गोपाल सिंह, दीपू यादव, सीपी उपाध्याय, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, निखिल पटेल, मुकेश साहनी, टीए धीरेन्द्र, दयालु, देवदत्त दिवेदी, कमलेश शंकर सहित अन्य प्रधान व अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *