Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली: रोका तो पुलिस टीम किया फायर, हुआ मुठभेड़, 6 तंमचा के साथ 6 हुए गिरफ्तार………..77 हुए बरामद , SP ने कहा पकडे़ गए सभी पर गैंगस्टर के तहत होगा

चंदौली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोवंश तस्करों के विरूद्ध “जीरो टालरेंस” अभियान में मुठभेड़ के पश्चात अलीनगर पुलिस ने सोमवार की आठ बजे कुल चार वाहनों से 77 राशि जिन्दा व दो राशि मृत गोवंश बरामद तस्करी में शामिल दो स्थानीय अभियुक्तों समेत कुल छः शातिर अभियुक्त गिरफ्तार आधा दर्जन अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया| एसपी अकुंर अग्रवाल ने बताया कि सभी पकड़े गए तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई किया जायेगा|

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के द्वारा गोवंश की तस्करी व लिप्त तस्करों के विरूद्ध “जीरो टालरेंस की नीति” के तहत प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवम् अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था|

जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव मुखर्जी के निर्देशन में थानाध्यक्ष अलीनगर सत्येन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त की दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना की बनारस की तरफ से एक मो0सा0 सं0 UP 67 R 2352 पर दो व्यक्ति रेकी करते हुए आ रहे हैं जिनके पीछे एक कन्टेनर UP 77AN 4903 व दो ट्रक संख्या क्रमशः UP 65CT 9862 व UP 44T 4906 तथा एक डी. सी एम 407 टाटा UP 61K 9725 जिसमे गोवंश लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पं० बं० ले जा रहे है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है के आधार पर एनएच02 रेवसा के पास जाम लगाकर वाराणसी की तरफ से चन्दौली जाने वाले मार्ग पर चेकिंग की जा रही थी |


एक मोटरसाइकिल और उसके पीछे आ रहे चार ट्रक कन्टेनर जो कि पुलिस द्वारा लगाये गये जाम में फंस गये और कोई रास्ता न देखकर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों में से पीछे बैठे व्यक्ति व आगे चल रहे कन्टेनर से उतरकर एक व्यक्ति यहां से बचकर भागने के प्रयास में पुलिस पार्टी पर अचानक फायर कर दिया जिससे बचकर पुलिस बल द्वारा घेर कर मौके पर सभी वाहनों को रोक लिया गया व समय करीब 20.00 बजे मोटरसाइकिल व ट्रक कन्टेनर में सवार कुल छः शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया जिनकी तलाशी के दौरान कुल 06 अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। कन्टेनर ट्रक की चेकिंग में कुल 77 राशि जिन्दा व दो राशि मृत गोवंश बरामद हुए हैं।

पुलिस ने गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने ओमकार यादव पुत्र भोला यादव निवासी आलमपुर थाना अलीनगर , राजू यादव पुत्र अजय यादव निवासी बसन्तू की मडई थाना अलीनगर , 3. गिरिश सिंह पुत्र स्व0 रामकेर सिंह निवासी नरायनपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर, .मनोज यादव पुत्र भूल्लन यादव निवासी भेउडी संदहा चौकी चिरईगाँव थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी 5. सुरेन्द्र यादव पुत्र राम वचन यादव निवासी कबई पहाडपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली, 6. हरिगोबिन्द पुत्र मुन्नी लाल निवासी रेउसा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया|

अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण एक साथ व अलग अलग पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग गोवंशों को लादकर तस्करी कर पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जाते हैं असलहा कारतूस सुरक्षार्थ अपने पास रखते हैं यही हमारा जिविकोपार्जन का जरिया है। जिससे हमारा तथा हमारे परिवार का भरण पोषण होता है हम सभी लोग इसी कार्य से धन अर्जित करते हैं तथा भौतिक आर्थिक व बुनियादी लाभ लेते हैं। हम सभी लोगो ने एक राय होकर तय किया था कि अगर कोई हमारे इस कार्य में अवरोध पैदा करेगा तो हम लोग उसे जान से मार देगे हम लोगो ने अपने आप को पकड़े जाने से बचने के लिए ही फायर किया था।

→ गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम

1. उ०नि० सत्येन्द्र विक्रम सिंह थानाध्यक्ष थाना अलीनगर जनपद- चन्दौली 2. उ०नि० नसीबुद्दीन चौकी प्रभारी आलूमिल थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

3. उ.नि. सुनील कुमार मिश्र चौकी प्रभारी जफरपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 4. उ.नि. दिनेश चन्द्र पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

5. हे0का0 अन्नत देव हे. का. कृष्ण कुमार मिश्र, हे. का. लल्लन पाल, हे का, जय प्रकाश सिंह, हे का, बेचन सिंह, हे. का. जय प्रकाश मौर्या का० अजीत यादव का० शंकर कुमार का० सुधाकर कुमार मिश्र का अनुराग सिंह रहे|

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *