Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

तेज आंधी में निर्माणाधीन भवन से दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। तेज आंधी के चलते सोमवार को तीन लोगों की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कई स्थानों पर विशाल पेड़ गिरने के साथ यातायात बाधित हो गए। वहींए टीनशेड और छप्पर उड़ गए और बोर्ड व होर्डिंग सड़कों पर नजर आए। हालत यह थी कि शाम 4ः8 से 4ः37 बजे तक सड़कों पर सिर्फ धूल ही धूल दिखाई पड़ रहे थे। डर के मारे लोग अपने वाहनों को लेकर सड़क के किनारे खड़े हो गए। कई स्थानों पर वाहन भी टकरा गए। हालांकि बहुत क्षति नहीं हुई। छावनी क्षेत्र में अमाया होटल के सामने नीम के पेड़ गिरने से एक दुकानदार बाल.बाल बच गया। उसके सामान नुकसान हो गए। उधर सोनिया में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक युवती की मौत होने पर बिल्डर समेत चार लोगों के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सिगरा के सोनिया में तेज आंधी के बीच निर्माणाधीन व्यावसायिक भवन का एक हिस्सा गिरने से नीचे मौजूद चौबेपुर के चमरावती की रहने वाली बेबी सोनकर 22 वर्ष की मौत हो गई। उसकी शादी एक माह बाद होने वाली थी। वह शादी की खरीददारी करने सोनिया स्थित चंदा देवी के घर आई थी। शाम करीब 4ः30 बजे बगल में स्थित व्यावसायिक भवन के तीसरे तल से दीवार गलियारे में गिरा। वहां मौजूद बेबी और सितारा देवी 60 वर्ष गंभीर रूप से चोटिल हो गई। आनन.फानन में घायलों को मंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेबी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्ग महिला सितारा देवी को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इस बारे में सिगरा थाना प्रभारी धनजंय पांडेय ने बताया कि बिल्डर सैय्यद तनवरी, राजू, पारस और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही निर्माणाधीन भवन के बारे में वीडीए से जानकारी ली जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *