Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

पति से नाराज महिला ने बेटी संग लगाई नदी में छलांग, बालिका की मौत……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। देवरिया जिले के नदावरघाट पुल से छोटी गंडक नदी में मां. बेटी ने शनिवार की रात छलांग लगा दी। इस दौरान बेटी की मौत हो गई। जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है। महिला का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच. पड़ताल की है।

पति से विवाद के बाद उठाया ये कदमः देवरिया जिले के भाटपाररानी थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री उमान की रहने वाली संगीता तिवारी अपने पति मृत्युंजय तिवारी व एकलौती बेटी आराध्या 11 वर्ष के साथ सलेमपुर उपनगर के टीचर्स कालोनी में रहती है। बेटी आराध्या कक्षा छह की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि संगीता व पति के बीच किसी बात को लेकर शनिवार की शाम विवाद हो गया था। इसके बाद वह नाराज होकर अपनी बेटी के साथ सब्जी खरीदने के बहाने निकली और दोनों ने इस दुनिया को अलविदा कहने का निर्णय ले लिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *