सड़कों से नहीं हटे अवैध वाहन स्टैंड, बेअसर रहा शासन का आदेश……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
गोरखपुर। सख्ती के दावा के बाद भी शहर में अवैध वाहन स्टैंडों का संचालन बेखौफ जारी है। सोमवार को भी धर्मशाला, असुरन, पादरी बाजार, बरगदवां, नार्मल, टीपीनगर व अन्य स्थानों पर वाहन स्टैंडों पर बस/आटो से वसूली की जाती रही।
यह है शासन का आदेश
शासन ने जिले में संचालित अवैध टैक्सी, आटो और बस स्टैंडों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अप्रैल के आखिरी सप्ताह में अभियान चलाने का निर्देश दिया था। कार्रवाई के नाम पर परिवहनए नगर निगम व यातायात पुलिस ने केवल कोरम पूरा किया।18 मई को मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 48 घंटे के भीतर अवैध स्टैंड को बंद कराने के साथ ही संचालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बाद भी अवैध वाहन स्टैंडों पर प्रभावशाली कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते अवैध वाहन स्टैंडों का संचालन जारी है।
Related posts:
चाचा गए थे काम पर, भतीजे ने देख लिया चाची को सोते हुए. चोरी से घर में घुसकर चाची के साथ करने लगा गंद...
चंदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सर्विलांस व स्वाट टीम ने दर्जनों चोरियों को अंजाम दे चुके दो शातिर च...
अयोध्या के 24 गांवों को मिला तोहफा, 22 जनवरी से पहले शुरू होगा काम, राम मंदिर से है खास कनेक्शन