Thursday, May 2, 2024
नई दिल्ली

आम चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने में जुटी भाजपा, दोतरफा रणनीति के तहत विपक्ष को कर रही कमजोर……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा दोतरफा रणनीति पर काम कर रही है। इसमें भाजपा की सबसे अहम रणनीति अपने संगठन को मजबूत करना है और साथ ही अपने विरोधियों को कमजोर करना है। इसी रणनीति के तहत भाजपा पार्टी के विस्तार में व्यस्त है। यहीं नहीं, भाजपा मोदी सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराने के लिए हर मौके और मंच का इस्तेमाल कर अपना आधार बढ़ाने में लगी हुई है।

दरअसल मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर पार्टी ने 30 मई से 14 जून तक कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है। जिनमें एक विशेष अभियान सेवा सुशासन और गरीब कल्याण गरीबों की सेवा सुशासन और कल्याण चलाएगी। इसके तहत मोदी सरकार ने अपने मंत्रियों से गांवों में जाकर सीधे लोगों से संवाद करने को कहा है। इसी के चलते 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश भर में 75,000 स्थानों पर योग शिविर आयोजित करने का फैसला किया है। साथ ही डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बालदान दिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा कार्यकर्ता 23 जून से 6 जुलाई तक देश भर में पेड़ लगाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *