Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

भाजपा नेता की अभद्रता पर फूट.फूट कर रोया ट्रैफिक सिपाही, वीडियो वायरल होने पर सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज……..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मंगलवार देर शाम भाजपा नेता की अभद्रता की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा ट्रैफिक सिपाही फूट.फूटकर रोने लगा। घटना वीडियो वायरल होते ही आईजी लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अभद्रता करने वाले भाजपा नेता समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। भाजपा नेता खुद को विधायक का रिश्तेदार बताकर ट्रैफिक सिपाही पर धौंस से जमा रहा था। ट्रैफिक सिपाही ने बस हूटर बजाने को लेकर अपत्ति जताई थी।

मंगलवार की शाम ट्रैफिक सिपाही माधव गांधीनगर तिराहे पर ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान भाजपा नेता संदीप पांडे, पंकज दीक्षित और रंजन मिश्रा समेत सात लोग एक कार में सवार होकर हूटर बजाते हुए वहां से निकले। सिपाही ने उन्हें रोका और ट्रैफिक नियमों के तहत चलने की सलाह दी इस पर वह नाराज हो गए। सिपाही ने उनके नंबर प्लेट का फोटो खींचा तो भाजपा नेता तमतमा गए और गाड़ी से नीचे उतर कर सिपाही से अभद्रता करने लगे। यही नहीं भाजपा नेता कुछ दूर स्थित कोतवाली तक पहुंच गए और ऐतराज जताने लगे। इसी दौरान देर रात कोतवाली प्रभारी ओपी राय और ट्रैफिक प्रभारी अरविंद पांडे ने सिपाही को वहां बुलाकर पूछताछ की। ट्रैफिक सिपाही ने कहा कि भाजपा नेता समेत कई लोगों ने उसके साथ अभद्रता की और गाली गलौज किया। इतना कहते ही उसकी आंखें भर आई और वह फफक कर रो पड़ा।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *