Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

इतने घंटे में 218 किलोमीटर दौड़कर चर्चा में आए यहां के अमर, अब एशियन चैंपियनशिप में करेंगे भारत का प्रत‍िन‍िध‍ित्‍व……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। दोपहिया या चारपहिया से 100.200 किलोमीटर जाने में लोग बीच में एक बार कहीं रुकते हैं। कुछ खाते.पीते हैं और शरीर को थोड़ा आराम देते हैं। पर अल्ट्रा मैराथन धावक अमर शिव देव बिना रुके 200 किलोमीटर दौड़ते हैं। हाल ही में उन्होंने बेंगलुरु में हुई 24 घंटे की मैराथन में बिना रुके 218ण्80 किलोमीटर की दौड़ लगाई। अब अमर शिव को जुलाई में बेंगलुरु में होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। न तो अमर जिम जाते हैं और न ही उनका कोई कोच है। वह स्वयं शेड्यूल तैयार करते हैं और उसी के हिसाब से अभ्यास करते हैं। खुराक भी उनकी सामान्य लोगों जैसी है। शाकाहारी भोजन ज्यादा खाते हैं। इससे फिट रहने में मदद मिलती है।

मूलरूप से बाराबंकी के जैतपुर अबहीपुर के रहने वाले 27 वर्षीय अमर शिव देव वर्ष 2000 में लखनऊ आए थे। वह बताते हैं कि जब एथलीट बनने का सपना लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम और भारतीय खेल प्राधिकरण पहुंचा तो ओवरएज बताकर वापस कर दिया गया। एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र अमर शिव देव ने जनेश्वर मिश्र पार्क में सुबह.शाम 40 से 50 किलोमीटर की दौड़ लगानी शुरू की। कुछ दिन बाद उनकी मेहनत रंग लाई और वर्ष 2019 में इकाना स्टेडियम के पास हुई 42 किलोमीटर की मैराथन में प्रतिभाग कर कांस्य पदक जीत लिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *