Tuesday, April 30, 2024
नई दिल्ली

कांग्रेस में इनका एंट्री होगी या नहीं/पार्टी नेताओं ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट, आज हो सकता है फैसला……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री होगी या नहीं. इसको लेकर पार्टी के भीतर गहन मंथन चल रहा है। प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ सुझाव दिए थे। प्रशांत के सुझावों पर विचार करने के लिए कांग्रेस नेताओं की कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

रिपोर्ट में प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, पी चिदंबरम, अंबिका सोनी, जयराम रमेश और मुकुल वासनिक वाले पैनल ने किशोर के सुझावों पर अपनी विस्तृत राय दी है।

10 जनपथ पर बैठक

प्रशांत की कांग्रेस में एंट्री को लेकर 10 जनपथ में एक बैठक हो रही है। इस बैठक में कमेटी के सदस्य केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश और प्रियंका गांधी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *