बिजली.बिजली…..गाने पर अमर दुबे की पत्नी का जुंबा डांस वीडियो वायरल, जेल में योग की क्लास……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात। बिकरू कांड में मुख्य आरोपित विकास दुबे के खास गुर्गे अमर दुबे की पत्नी का वीडियो इंटरनेट मीडिया के सोशल प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो बिजली बिजली….. गाने पर डांस करते हुए महिला बंदियों को योग का प्रशिक्षण दे रही है। वीडियो वायरल होने के बाद तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि जागरण डॉट काम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कानपुर में चौबेपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर गैंगस्टर विकास दुबे के गैंग ने हमला कर दिया था। मुठभेड़ में सीओ समेत आठ पुलिस कर्मी बलिदान हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने एनकाउंटर में मुख्या आरोपित विकास दुबे, उसके खास गुर्गे अमर दुबे समेत सात साथियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। घटना के दो दिन पहले ही अमर दुबे की शादी हुई थी। पुलिस ने उसकी नवविवाहित पत्नी को भी हिरासत में लिया था और फर्जी सिम रखने और साजिश रचने आदि मामलों में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। किशोर न्याय बोर्ड ने उसे नाबालिग करार दिया था। जिसपर उसे बाराबंकी राजकीय बाल गृह स्थानांतरित किया गया था। कुछ माह पहले उसके बालिग होने पर राजकीय बाल गृह से उसे कानपुर देहात की जेल शिफ्ट किया गया था। उसपर दर्ज मुकदमों की सुनवाई कानपुर देहात की कोर्ट में विचाराधीन है और दो बार उसकी जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है।