सफारी पार्क में नजर आया तेंदुआ, पकड़ने में जुटीं दो टीम, दस हिरनों का कर चुका है शिकार……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
इटावा। 23 मार्च से सफारी पार्क में घुसकर तबाही मचा रहे तेंदुआ को पकड़ने में सफारी प्रशासन असफल रहा है। तेंदुआ की चहलकदमी वीडियो ट्रैप कैमरे में कैद होने के बाद चार पिंजरे बकरी बांधकर रखे गए थे। लेकिन तेंदुआ इसमें नहीं फंस सका। अब बाहर से दो टीमें तेंदुआ पकड़ने के लिए आई हैं।
सफारी पार्क में 23 मार्च को बीहड़ क्षेत्र से एक तेंदुआ घुस आया था। तेंदुआ ने अब तक 10 से अधिक हिरन का शिकार किया। लेकिन सफारी प्रशासन तेंदुआ होने की बात से इन्कार करता रहा था। जब बुधवार की रात को तेंदुआ के चहलकदमी की वीडियो ट्रैप कैमरे में कैद हुई तो सफारी प्रशासन के कान खड़े हुए और आनन.फानन में उच्चाधिकारियों को जानकारी दी।
Related posts:
पार्टी को जिताने के लिए महिला मोर्चा की टीम घर-घर जाकर मांग रही है वोट.....पति को जिताने के लिए पत्न...
दर्दनाक हादसा: फटने से दो मजदूरों की हुई मौत, कई के दबे होने की........ पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी
यूपी सरकार का बड़ा एलानः इतने अक्टूबर को मात्र एक बटन के क्लिक से 55 लाख 61 हजार लोगों के खातों में इ...