Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशमेरठ

अजब व्यवस्था….एक ही कक्षा में हर छात्र से अलग फीस, जानें क्‍या कहता है योगी सरकार का कानून…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मेरठ। कक्षा में पढ़ने वाले अन्य छात्रों की तुलना में आपके बच्चे की फीस यदि अधिक मांगी जाए तो चौंकिएगा मत। आप हैरान.परेशान हो सकते हैं। लेकिन यह आपको भरनी पड़ेगी। क्योंकि कानून स्कूलों को ऐसा करने की अनुमति देता है कि स्कूल एक ही कक्षा में हर बच्चे से अलग.अलग फीस ले सकते हैं। स्कूलों को ऐसा करने की अनुमति प्रदेश सरकार का उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय, शुल्क विनियमन, अधिनियम 2018 देता है।

फीस नियंत्रित हुई, लेकिन नए प्रवेश पर नहीं

अभिभावकों को राहत देने वाला फीस नियंत्रण अध्यादेश किसी बच्चे से पिछले साल ली गई फीस को नए सत्र में बढ़ाने पर लागू होता है। उदाहरण के तौर पर 2021.22 में एक छात्र कक्षा चार में है। 2022.23 में वह कक्षा पांच में पहुंचा। उसकी शुल्क बढ़ोतरी इस साल 10.06 प्रतिशत तक होगी। उसी कक्षा में एक नया छात्र प्रवेश लेने पर अतिरिक्त फीस हो सकती है। पुराने छात्र की फीस यदि पिछले सत्र में 40 हजार थी तो इस साल करीब 10 प्रतिशत बढ़कर 44 हजार होगी। लेकिन नए छात्र से स्कूल 50 हजार या उससे अधिक भी फीस ले सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *