Wednesday, May 8, 2024
नई दिल्ली

यहां उपचुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा प्रत्याशी पर हमला……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक लोकसभा व एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। कोलकाता की बालीगंज विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 26.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। आसनसोल लोकसभा एक बजे तक 43.66 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान आसनसोल के बाराबनी के जामग्राम के कपिष्टा के 175 नंबर बूथ में भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल के सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का.मुक्की हुई। भाजपा प्रत्याशी को सुरक्षा बलों ने किसी प्रकार वहां से निकाला गया। वाहनों पर पथराव किए जाने से भाजपा प्रत्याशी के साथ चल रहा एक वाहन का शीशा टूट गया। इस घटना में एक सुरक्षा कर्मी घायल हो गया है।

अग्निमित्रा पाल ने टीएमसी समर्थकों पर आरोप लगाया है। भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि तृणमूल के लोगों ने हमारे ऊपर हमला किया। गाड़ी पर हमला किया गया। हमारे लोग घायल हुए हैं। तृणमूल डर गई है इसलिए ये सब कर रही है और प्रशासन मूकदर्शक बनी है। मेरे सुरक्षाकर्मी पर भी हमला किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *