बेटे के दरिंदगी की इंतेहा, फूंक दिया अपने ही वृद्ध पिता का घर……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। सआदतगंज के मोअज्जमनगर में बुधवार सुबह सुबह युवक ने अपनी दरिंदगी दिखा दी। युवक का उसके घरवालों से झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद वह पहले तल पर गया जहां उसके वृद्ध पिता रहते हैं। उसने वहां पहुंच कर कमरे में आग लगा दी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया और आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया।
मोअज्जमनगर निवासी रितेश का बुधवार सुबह पिता और मां से झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान रितेश भागकर पहले तल पर रह रहे पिता के कमरे में पहुंचा। पिता के कमरे में आग लगा दी। कमरे से धुआं और आग की लपटें निकलती देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस बीच रितेश भाग निकला। सआदतगंज पुलिस मौके पर पहुंची।
Related posts:
सुल्तान सिंह बन फुरकान ने युवती को प्रेमजाल में फंसाया, मतांतरण करा किया दुष्कर्म, डेढ़ साल बाद घर ल...
शिक्षक से शादी कर 20 लाख का माल ले उड़ी लुटेरी दुल्हन, 3 साल बाद कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा......
अवध की 14 सीटों की मौजूदा स्थिति: दबंगों, सूरमाओं और दलबदलुओं के बीच नई पौध, बसपा तय करेगी समीकरण