Wednesday, May 1, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली में मिशन इंद्रधनुष का हुआ शुभारंभ, जिलाधिकारी ने काटा फीता…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली से सघन मिशन इंद्रधनुष द्वितीय चरण का शुभारंभ जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा फीता काटकर एवं बच्चों को ड्राफ्ट पिलाकर किया गया। सघन मिशन इंद्रधनुष के प्रथम चरण में विशेष उपलब्धियों के लिए स्वास्थ्य विभाग को सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग इस अभियान में पूर्ण सहयोग करेंगे। एएनएम आशा कार्यकत्री एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री विशेष रुप से अपने कार्यों को संवेदनशीलता के साथ करेंगी। ग्राम प्रधानों का पूर्ण सहयोग रहेगा। इसके लिए सभी ग्राम प्रधानों व क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों को जागरूक किया जाए और उनका पूरी सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा जब हम सभी मिलकर एकजुटता के साथ कार्य करेंगे तो यह अभियान अवश्य सफल होगा और शत.प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित होगा।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाईके राय ने कहा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान व नियमित टीकाकरण का लक्ष्य है कि सभी बच्चों को शत.प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित किया जाए। संपूर्ण बच्चे टीकाकरण से युक्त होंगे तभी वे पूरी तरह से रोग मुक्त होंगे। यही लक्ष्य पाना हमारा संकल्प है।

उक्त कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, एसएम ओ डब्ल्यू एचओ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य जनपद स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *