Saturday, April 26, 2025
उत्तर-प्रदेशकानपुर

इतने मोबाइल नंबर खोलेंगे राज, आगरा में बैठकर सट्टे की वेबसाइट चला रहा था आका…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कानपुर। गोविंद नगर के एक मकान में दबिश के दौरान नौ सट्टेबाजों दबोचने के बाद जांच में जुटी पुलिस के हाथ कुछ अहम जानकारियां भी लगी हैं। पुलिस के मुताबिक भले ही आइपीएल मैचों में सट्टेबाजी की केंद्र लोकेश का घर हो, लेकिन गिरोह की कमान अभिषेक सिंह उर्फ पीयूष के हाथ में है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह के तार आगरा से जुड़े हैं और ताजनगरी ही गिरोह का मुख्यालय है। गिरोह का सरगना अभिषेक मूल रूप से शराब कारोबारी है। उसका भाई अविनाश भी सट्टेबाजी में लगा है। हालांकि अभिषेक पहले भी जुआ खिलवाने के आरोप में जेल जा चुका है।

पुलिस के मुताबिक सट्टेबाजों ने प्रोबेट डाट काम नाम से संचालित वेबसाइट की आइडी मोटी रकम देकर खरीदी थी। पुलिस ने जब वेबसाइट की पुरानी हिस्ट्री खंगाली तो सामने आया कि क्रिकेट ही नहीं बल्कि लगभग हर खेल में सट्टेबाज सक्रिय हैं। अभिषेक तो केवल एक ग्राहक है जो कि वेबसाइट की आइडी खरीदकर सट्टा लगवा रहा था। असल में गिरोह का आका आगरा बैठा है जो कि वेबसाइट का मालिक है और अभिषेक जैसे न जाने कितने लोगों को आइडी बेच रखी है। पुलिस आगरा में बैठे आका की जानकारी जुटा रही है। पुलिस यह भी खंगाल रही कि गिरोह के तार शातिर सट्टेबाज सोनू सरदार से नहीं जुड़े हैं। यह अलग गिरोह हैए जिसका मुख्य केंद्र आगरा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *