Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः वरिष्ठ चिकित्सक ने किया घोषणा, पूर्व चेयरमैन के नाम पर बनाया जायेगा……..भाव विभोर हुए लोग……चहनिया ब्लाक प्रमुख ने कहा एक मंच पर आकर……..विवेक, कुसाग्र, अनुष्का, सोनी को किया गया……..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

जायसवाल क्लब चकिया द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह

पिता व पूर्व चेयरमैन के नाम पर धर्मशाला बनाने का किया एलान

चकिया, चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मंगलवार की शाम 6 बजे नगर स्थित एक लान के परिसर में जायसवाल क्लब चकिया द्वारा होली मिलन सम्मान समारोह आयोजित कियाा गया। समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोजब्लाक प्रमुख चहनिया अरुण जायसवाल सहित अन्य अतिथियों ने एक दूसरे को अवीर व गुलाल लगाकर समाज को आगे ले जाने का संदेश दिया। वहीं आये हुए कलाकारों ने राधा कृष्ण, शिव, पार्वती बरसाने की होली, प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर किया।

होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष जायसवाल क्लब मनोज जायसवाल ने कहा कि मिलन समारोह से पारिवारिक व सामाजिक सामंजस्य बढ़ता है। आपसी सामंजस्य से ही हम अपने संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए एक मंच पर ला सकते हैं। परस्पर इससे समरसता का विकास होता है। सामाजिक सौहार्द का संदेश भी समाज के लोगों में जाता हैं। इससे सारे गिले सिकवे दूर कर सामाजिक राजनैतिक आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं।

वहीं विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख चहनिया अरुण जायसवाल ने कहा कि समाज के हर सामर्थवान लोग एक मंच पर आकर अपने सामाज के गरीब निर्धन बेटी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहें। समाज के लोग अपने बेटी व बेटियों में अंतर भुलाकर उन्हें शिक्षित करें। बेटियां हर क्षेत्र में अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। समाज व देश तभी आगे बढ़ेगा जब लोग शिक्षित होंगे। समाज को आगे ले जाने के लिए शिक्षा की बहुत जरुरत है। समाज को शिक्षित कर राष्ट्र व समाज की सेवा निःस्वार्थ रुप से जायसवाल समाज के लोग करें।

इसके साथ ही वरिष्ठ चिकित्सक डा. शिव कुमार जायसवाल ने कहा कि हम समाज को आगे बढ़ाने के लिए आप के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगा।  चकिया नगर के पास कहीं भी आप लोग 7 या 8 विस्वा भूमि क्रय करें। वहां पर मेरे पिता पूर्व चेयरमैन बनारसी प्रसाद जायसवाल के नाम पर धर्मशाला बनाया जायेगा। जिसपर आलोेक जायसवाल, सुजित जायसवाल, कैलाश जायसवाल ने कहा कि पूर्व चेयरमैन जी के नाम पर धर्मशाला जो बनेगा उसमें उनकी प्रतिमा भी स्थापित कराई जायेगी। वहीं वाराणसी से आए हुए कलाकारों ने अपनी नृत व गायन कलाओं से लोगों को भाव विभोर कर दिया। समारोह में आये लोगों ने एक दूसरे को अवीर गुलाल लगाकर गले मिलते हुए बधाईयां दिया।

वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के कुसाग्र जायसवाल, अनुष्का, सोनी, अमृता, नवनीत व प्रवक्ता विवेक जायसवाल व उनके परिजनों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशमंत्री चंदेश्वर जायसवाल, भाजपा महिला मोर्चा व जायसवाल क्लब के जिलाध्यक्ष सुषमा जायसवाल, पूर्व चेयरमैन मीरा जायसवाल, अध्यक्षता कर रहे बिहारी जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल क्लब नंदलाल जायसवाल, सुजित जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक आलोक जायसवाल, नगर अध्यक्ष सुनिल कुमार जायसवाल, प्रभात जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग जायसवाल, श्रवण जायसवाल, प्रितम जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार जायसवाल, मनोज जायसवाल, दिनेश जायसवाल, पूजा, आरती, संगीता, दिव्या जायसवाल, सुहासनी जायसवाल, रमेशचंद्र, पारस, मुरली, हरिवंश जायसवाल, कैलाश जायसवाल मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता कैलाश जायसवाल, प्रबंधक राधाकृष्णन ने किया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *