इतने रुपए महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर……….. दामों में भारी इजाफा, यूपी में कितनी बढ़ी कीमत,, कामर्शियल गैस सिलेंडर हुआ इतने रुपए सस्ता
नई दिल्ली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
होली के तुरंत बाद आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है। महीना पूरा होने से पहले तेल कंपनियों ने रेट रिवीजन कर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है जबकि कामर्शियल सिलेंडर (19किलो) मामूली रूप से 8.50 रुपये सस्ता हुआ है।
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम सातवें महीने बदले है। बीते 06 अक्टूबर 2021 से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामो में कोई परिवर्तन नहीं हुआ था। इस बदलाव के बाद अब घरेलू उपभोगताओं को सिलेंडर के लिए 987.50 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे। जो अभी तक 937.50 रुपये का पड़ रहा था। वहीं छोटू सिलेंडर पर भी 18 रुपये का इजाफा हुआ है। 344.50 वाला पांच किलो का सिलेंडर अब 362.50 का पड़ेगा।
कामर्सियल सिलेंडर (19 किलो) पर इस माह 8.50 रुपये की कमी आई है। 2104.50 वाला कामर्सियल सिलेंडर अब 2096 रुपये का पड़ेगा
आज से सिलेंडर के दाम
घरेलू (14.2 किलो) – 987. 50 रुपये
कमर्शियल ( 19 किलो) – 2096 रुपये
छोटू (05 किलो) – 362 .50 रुपये