Monday, May 6, 2024
उत्तर-प्रदेश

इन नौ जिलों में सोमवार को नहीं खुल सकेंगे आठवीं तक के स्कूल, जानें वजह……..

 

लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

 

यूपी सरकार की ओर से 14 फरवरी से नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के स्कूल खोलने का आदेश एक दिन पहले ही जारी हो चुका है, लेकिन यूपी के नौ जिलों में इन स्कूलों को सोमवार को भी नहीं खोला जा सकेगा। दरअसल बरेली समेत यूपी के नौ जिलों में सोमवार को दूसरे चरण की वोटिंग है। इस कारण स्कूल सोमवार से नहीं खुलेंगे। मंगलवार को हजरत अली और बुधवार को संत रविदास जयंती की छुट्टी रहेगी।

कोरोना के चलते शासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी थी सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई की ही अनुमति दी गई थी। संक्रमण कम हुआ तो शासन ने सात फरवरी से कक्षा 9 से 12वीं तक के क्लास शुरू करने का आदेश दे दिया था। सोमवार से स्कूल शुरू हो गए थे। हालांकि छात्रों की उपस्थिति बहुत कम रही।

 

अब शासन ने एनसी से आठवीं तक की कक्षाएं भी खोलने के आदेश दिए थे। सोमवार को बरेली में मतदान है। इस कारण स्कूल बंद रहेंगे। मंगलवार को हजरत अली जयंती का अवकाश है। माध्यमिक और बेसिक स्कूलों के कैलेंडर में संत रविदास की जयंती की भी छुट्टी है। ऐसे में बुधवार को भी स्कूल बंद रहेंगे। गुरुवार से ही स्कूल खुलने की संभावना है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *