Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

पसंद की सीटें न मिलने से नाराज इसने लौटाया सपा का टिकट, इस सीट से बनाया था प्रत्याशी……..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी बीजेपी को हराने के लिए हाथ थामकर आगे बढ़ी समाजवादी पार्टी एसपी और अपना दल कमेरावादी के रास्ते चुनाव मैदान में पहुंचने से पहले ही अलग.अलग होते नजर आ रहे हैं। मनमाफिक सीटें न मिलने से नाराजगी जताते हुए अपना दल कमेरावादी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। सिराथू से भाजपा प्रत्याशी व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा द्वारा प्रत्याशी घोषित की गईं पल्लवी पटेल का टिकट उनके पति व दल के राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन पटेल ने लौटा दिया है। इससे पहले गठबंधन में मिले सात टिकट सपा को लौटा चुके पंकज ने खुद सीटों का तालमेल न बैठ पाने की बात स्वीकार की है।

भाजपा ने जहां अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाले अपना दल एस के साथ समझौता किया हैं वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनुप्रिया की मां कृष्णा पटेल के नेतृत्व वाली अपना दल कमेरावादी के साथ समझौता किया है। कृष्णा पटेल के दल ने पिछले दिनों सात सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी। इनमें वाराणसी की पिण्डरा, रोहनिया, जौनपुर की मड़ियाहू, मीरजापुर की मड़िहान, सोनभद्र की घोरावल, प्रतापगढ़ की सदर व प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम सीट थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *