Friday, April 26, 2024
विधान सभा चुनाव २०२२

19 पर्चे निरस्त, सबसे ज्यादा यहां के पांच नामांकन खारिज, इन उम्मीदवारों का टूटा ‘सपना’

लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

जनपद आगरा में सोमवार को नामांकनपत्रों की जांच के बाद पीस पार्टी, आदर्श समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी, सबका दल युनाइटेड, बहुजन मुक्ति पार्टी व आठ निर्दलियों समेत 19 पर्चे निरस्त हुए हैं। सबसे ज्यादा पांच नामांकन फतेहाबाद के निरस्त हुए हैं। छावनी से कांग्रेस और फतेहाबाद से आम आदमी पार्टी के दो-दो प्रत्याशियों के नामांकन किए गए थे। जिनमें एक-एक प्रत्याशी का नामांकन खारिज हुआ है।

जिले की नौ सीटों के लिए 14 से 21 जनवरी तक 133 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे थे। जिनमें से 19 प्रत्याशियों के नामांकन सोमवार को निरस्त हो गए। अब नौ सीटों पर 114 प्रत्याशी बचे हैं। 27 जनवरी को प्रत्याशियों के पास नाम वापसी का मौका होगा। अगर किसी ने नाम वापस नहीं लिया तो 10 फरवरी को नौ सीटों पर 114 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकनपत्रों की जांच की गई। जिनमें अपूर्ण व त्रुटिपूर्ण नामांकन खारिज हुए हैं। फतेहाबाद सीट के पांच, फतेहपुर सीकरी के तीन, एत्मादपुर के दो, बाह के एक, खेरागढ़ के दो, दक्षिण के एक, उत्तर के दो, ग्रामीण के दो व छावनी के एक उम्मीदवार का नामांकन निरस्त हुआ है

कांग्रेस-आप ने उतारे थे दो-दो प्रत्याशी
छावनी क्षेत्र से कांग्रेस से पहले लक्ष्मी नारायण फिर सिकंदर ने नामांकन किया था। लक्ष्मी नारायण का पर्चा खारिज हुआ है। इनके पर्चे में बी-फॉर्म नहीं था। वहीं, फतेहाबाद सीट से आप से पहले चंद्रपाल सिंह और फिर पुरुषोत्तम दास फौजी ने पर्चा भरा था। दोनों प्रत्याशियों को पार्टी ने बी-फॉर्म दिए थे। फतेहाबाद में चंद्रपाल सिंह का पर्चा निरस्त हुआ है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *