ट्रिपल मर्डरः कार में लाश लेकर आठ थाना क्षेत्रों से गुजर गए हत्यारे, सोती रही पुलिस…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। कमिश्नरेट और ग्रामीण लखनऊ समेत आठ थानों की पुलिस पांच जनवरी की रात क्या सोती रहीघ् जब एक हत्यारा माता.पिता और भाई की नृशंस हत्या करने के बाद साथी के साथ कार में तीन लाशों को लेकर सरफराज नौ थानाक्षेत्रों से गुजर गया। उसे कहीं पर रोका नहीं गया। पुलिस अगर रोककर चेकिंग करती तो हत्यारे उसी समय पकड़े जा सकते थे।
इस घटना ने कमिश्नरेट और ग्रामीण दोनों पुलिस की गश्त और चेकिंग की पोल खोल दी। हत्यारे विकासनगर क्षेत्र से टेढ़ी पुलिया गुडंबा इसके बाद मड़ियांव, जानकारीपुरम, बीकेटी थानाक्षेत्र होते हुए इटौंजा इलाके में पहुंचे। यहां शावेज का शव ठिकाने लगाने के बाद वह कार से महिलाबाद पहुंचे। महिलाबाद में महमूद के शव को फेंका। इसके बाद दोनों कार से माल इलाके में पहुंचे। वहां दरख्शां का शव फेंका। इसके बाद वापस विकासनगर आ गए। घंटों सड़क पर कार लेकर हत्यारे घूमते रहे पर पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी।