Thursday, April 25, 2024
इलाहाबादउत्तर-प्रदेश

चार घंटे तक जीवन और मौत से जूझता रहा खलासी, पेट में घुसी थी सरिया, जानें कैसे बची जान……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज। दिल्‍ली.कोलकाता राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर कौशांबी जनपद में सोमवार को हादसा हुआ। सैनी कोतवाली के निकट एक ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खलासी गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाला। जख्‍मी खलासी को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर करीब एक घंटे आवागमन प्रभावित रहा।

अलीगढ़ से ट्रक लेकर वाराणसी जा रहा था

अलीगढ़ जिले के थाना रुस्तमपुर कोराह गांव निवासी सुशील सिंह 31 पुत्र जय पाल ट्रक चालक था। सोमवार की भोर फतेहपुर के रनिया से ट्रक पर सरिया लादकर वाराणसी जा रहा था। उसके साथ क्लीनर साकिर अली पुत्र जमील अहमद निवासी मैना कलंदर गढी कोतवाली खुर्जा जनपद बुलंदशहर भी साथ में था।

दिल्‍ली.कोलकाता हाईवे पर कौशांबी में हादसा

कौशांबी जनपद में सैनी कोतवाली गुरुकुल विद्यालय के समीप अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक रामगंगा नहर में पलट गया। इससे ट्रक में लदी सरिया केबिन को चीरते हुए चालक सुशील सिंह के पीट के आर पार हो गई। इससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। जबकि खलासी साकिर अली के पेट में नुकीली सरिया धंस गई। चार घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझता रहा।

ट्रक में फंसे चालक, खलासी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया

राहगीरों ने हादसा देखा तो पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में वहां पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाया और ट्रक में लोड सरिया को अनलोड कराया। इसके बाद ट्रक में फंसे चालक और खलासी को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल खलासी साकिर अली को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय मंझनपुर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ड्राइवर के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जानकारी परिवार वालों को दी गई है। हादसे के बाद हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। करीब एक घंटे बाद आवागमन बहाल हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *