Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेश

आज 2 मंत्री सहित 8 विधायक सपा में हुई शामिल……पूर्व CM अखिलेश ने कहा बोले- लगातार विकेट गिर रहे हैं, बाबा से कैच छूट गया

लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इन सबके साथ राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है।

सपा अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भाजपा वाले हिट विकेट हो गए। लगातार उनके विकेट गिर रहे हैं। बाबा से कैच छूट गया है। वे लोग हमारे नेताओं की स्ट्रैटजी नहीं समझ पाए। किसी ने नहीं सोचा था मौर्या जी पूरी टीम के साथ आ जाएंगे। आगे कहा कि लोग कह रहे हैं कि यह चुनाव लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है, लेकिन यही फाइनल चुनाव है। इस बार वर्चुअल रैली होगी। हम समाजवादी लोग वर्चुअल, डिजिटल और फिजिकल भी चलेंगे। गांव-गांव जाएंगे। सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे।

सपा में हुए शामिल…….

स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ शुक्रवार को पूर्व मंत्री डा.धर्म सिंह सैनी, विधायक भगवती प्रसाद सागर, विनय शाक्य, रोशनलाल वर्मा, डा. मुकेश वर्मा, ब्रजेश प्रजापति व चौधरी अमर सिंह, पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल, पूर्व मंत्री रामहेत भारती, पूर्व विधायक नीरज मौर्य, बलराम सैनी, राजेंद्र प्रसाद पटेल, विद्रोही धनपत राम मौर्य, बंशी पहाडिय़ा, अमर नाथ सिंह मौर्य, रामावतार सैनी, अली यूसुफ अली, आरके मौर्य, दामोदर मौर्य तथा बसपा प्रमुख मायावती के मुख्य सुरक्षा अधिकारी रहे पदम सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा की सहयोगी अपना दल-एस के सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ के विधायक चौधरी अमर सिंह भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *