चकिया में हुई बड़ी घटना, दुकान के बाहर ग्राहक की खड़ी बाइक के डिग्गी से सातिर ने एक लाख रुपये लेकर भागा…….मौके पर पहुंची पुलिस……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। चकिया नगर के एक बैंक से मुजफ्फरपुर गांव निवासी शशि प्रकाश ने 1 लाख रुपये निकालने के बाद मोटर साइकिल के डिग्गी में रखकर खरीददारी करने के लिए कोतवाली रोड़ स्थित एक दुकान के बाहर बाइक खड़ा करने के बाद सातिर ने डिग्गी में रखा एक लाख रुपये उडाकर तेजी से पैदल भागा। जब तक भुक्तभोगी को कुछ पता चल पाता तब तक सातिर बैग लेकर गायब हो गया। कोतवाली पहुंचकर इसकी सूचना भुक्त भोगी ने दिया। तब जाकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
Related posts:
चकियाः इस गांव की महिला ग्राम प्रधान चुनी गई जनपद प्रभारी, प्रधानों ने किया स्वागत, बोली समस्या के न...
सपा ने कन्नौज से बदला प्रत्याशी, तेज प्रताप की जगह अखिलेश खुद लड़ेंगे चुनाव, कल 12 बजे करेंगे नामांकन
चंदौलीः भर्ती को लेकर उपद्रव, पीडीडीयू जंक्शन के कमांडेंट ने गया में किया कैंप, दो सौ फोर्स तैनात.....