Wednesday, April 24, 2024
छत्तीसगढ़

यहां एसबीआई के लॉकर से गायब हो गए इतने लाख के गहने, बैंक प्रबंधन ने कहा हमें नहीं मालूम……

602
स्वामी प्रसाद मौर्या के बीजेपी छोड़ने से क्या पार्टी को नुकशान होगा

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भारतीय स्टेट बैंक के लॉकर से 10 लाख के आभूषण गायब होने का अजीब मामला सामने आया है। खातेदार साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल का अफसर है। मंगलवार को वह कुछ और गहनों को लॉकर में रखने के लिए पहुंचा था। बैंक पहुंचकर लॉकर खोला तो उसमें सारे गहने नहीं मिले। उन्होंने मैनेजर से शिकायत की तब बैंक के अफसरों ने अनिभिज्ञता जाहिर की। इस बात को लेकर बैंक कर्मियों व खातेदार के बीच बहस भी हुई। मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक की एसईसीएल शाखा का है। सीपत रोड शकुंतला हाईट्स निवासी दिनेश पांडेय में ऑफिस सुपरिटेंडेंट हैं। उनका एसबीआई में खाता है और उन्होंने बैंक में एक लॉकर भी लिया है। लॉकर में उन्होंने पत्नी के पुराने गहने व बेटी की शादी के लिए गहने रखे थे। मंगलवार 11 जनवरी को दिनेश पांडेय परिवार के साथ पुणे जाने वाले थे। आउट आफ सिटी में रहने की वजह से उन्होंने अपनी पत्नी के दैनिक उपयोग वाले गहनों को रखने बैंक गए थे। बैंक का जब लॉकर खोला तो इनके होश उड़ गए। लॉकर खाली मिला और उसमें रखे सारे गहने गायब थे। खातेदार दिनेश पांडेय के मुताबिक लॉकर में 10 लाख रुपए के गहने और कुछ दस्तावेज थे जो गायब हैं।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *