Tuesday, May 7, 2024
झारखण्ड

निलंबित थाना प्रभारी ने की खुदकुशी, ये बताई जा रही है वजह……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

झारखंड से एक सनसनीखेज खबर है। पलामू जिले में एक दारोगा ने आत्महत्या कर लिया है। जिले के नावा बाजार थाना के निलंबित थाना प्रभारी लालजी यादव ने सोमवार की रात में आत्महत्या कर ली। नावा बाजार थाना भवन में स्थित अपने कमरे में ही उन्होंने मफलर से फांसी लगाकर खुद को खत्म कर डाला।

जानकारी मिल रही है कि चार दिन पहले सब.इंस्पेक्टर लालजी यादव को निलंबित किया गया था। जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने निलंबित कर दिया था। लालजी यादव पर स्टोन छरी लदा जब्त वाहन कब्जे लेने से इनकार कर देने का आरोप था। डीटीओ ने लालजी यादव के खिलाफ शिकायत की थी जिसके बाद विश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार द्वारा मामले की जांच की गई थी। जांच के बाद लालजी यादव को निलंबित कर दिया गया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *