Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः ब्लाक में अपनी यादें छोड़ गये, कर्म को दें हमेशा प्रधान……..आंखों से छलका आंशु, भाव विभोर हुए…..डीपीआरओ ने कहा यह खुशी और गम का मधूर बेला है…..

 

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। स्थानीय ब्लाक सभागार में सोमवार की दोपहर दो बजे 31 दिसंबर 2021 को सेवानिवृत्त हुए एडीओ पंचायत सतेन्द्र श्रीवास्तव का विदाई समारोह कर्मचारियों द्वारा आयोजित किया गया। विदाई समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए एडीओ पंचायत के आंखों से आशु छलक पड़े। उन्होंने अपनी यादों के रुप में एडीओ पंचायत कार्यालय के समीप पौधारोपण किया। पौधारोपण के दौरान डीपीआरओ व खंड विकास अधिकारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, प्रधान संघ अध्यक्ष सहित अन्य प्रधान व कर्मचारी मौजूद रहें। इस दौरान डीपीआरओ व बीडीओ ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर विदा किया।

ब्लाक स्थित सभागार में कर्मचारियों द्वारा 31 दिसंबर को सेवा निवृत्त हुए एडीओ पंचायत को समारोह के रुप में विदाई दिया। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डीपीआरओ ब्रह्मचारी दूबे ने कहा कि नौकरी के कार्यकाल में सेवा निवृत्त होना एक नियम है। लेकिन इस दौरान लोग अपने कर्म को लोग प्रधान देते हुए कार्य करते हुए अपनी यांदे छोड़ जाते हैं। जिन्हें लोग हमेशा याद करते हैं। यह खुशी और गम एक मधूर बेला है। जिसकों हम कभी भूल नहीं पाते। जीवन में खाना, पिना और चले जाना यह जीवन नहीं होता है। बल्कि उसी दौरान लोग दूसरे के लिए काम करते हुए इतिहास में अपना नाम व पहचान बना लेते हैं। समाज उन्हें कभी नहीं भूलता। आप ने सालों तक अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया। अब आप सामाजिक व पारिवारिक कर्तव्य अपनों के बीच रहकर निभायेंगे। आप की कमी हमेशा पंचायती विभाग को खलती रहेगी।

वहीं खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने कहा कि आप ने 35 वर्ष 7 महीने जो सेवा दिया है उसे पंचायती राज विभाग व ब्लाक हमेशा याद करता रहेगा और मैं सभी अपने अधिनस्थों से कहना चाहूंगा कि वे अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा इमानदार होकर कार्य करें। मैंने बड़ा से बड़ा काम एडीओ पंचायत को सौंपा था। उन्होंने बड़ी ही सहजता से एक दो दिन के अंदर ही करके दे देते थे। मैं डीपीआरओ महोदय से निवेदन करुंगा कि इनके जितने भी कार्य बाकी हैं उन्हें जल्द से जल्द करा दें। जिससे चंदौली न जाना पड़े। हम इनसे बहुत कुछ सिख सहतै है कि कठिनाईयों में भी सहजता के साथ अपना काम करें।

विदाई समारोह के दौरान उपस्थित प्रधानों, सचिवों, सफाई कर्मियों, पंचायत सहायकों को संबोधित करते हुए रिटायर हुए एडीओ पंचायत के आंखों से आंशु छलक पड़ा। आप सभी का प्यार व स्नेह हमें हमेशा याद आयेगा। जितना भी हो सका मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लोगों का मदद किया। सभी कर्मचारी यह ध्यान दें कि लोकतंत्र मे ंजनता ही जनार्दन होता है। आप जिस कुर्शी पर अपने कर्तव्य के निर्वहन के लिए बैठे हैं वहां विधि व्यवस्था के साथ सरल तरीके से लोगों को बिना दौराएं उनकी मदद करें। क्योंकि आप के इस कामों से ही याद करते हैं।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव, प्रधानसंघ अध्यक्ष राम लाल यादव, सीडीपीओ, एडीओ कोआपरेटिव सरद सिंह, एडीओ आईएसबी रामदरस, प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र मौर्या, सत्य प्रकाश गुप्ता, लोक नाथ उर्फ निक्की, सरांश केशरी, प्रभारी एडीओ पंचायत अमर सिंह, सचिव प्रमोद कुमार, संदीप गौतम, देवेन्द्र भारती, अश्वनी गौतम, प्रदीप कुमार, कार्यालय सहायक अवधेश, नवीन, जित्तू, प्रधान हस्मतुल्लाह, सीपी उपाध्याय, राजेश पटेल, राम अवध, जशवंत कुमार, कार्यालय सहायक अनिल कुमार, कर्मचारी हरिहर पाल, संतोष पाल, धनंजय, ब्लाक सफाई संघ अध्यक्ष अजीत कुमार, अवधेश, बीसी सुनीता व संजय सहित अन्य लोग मौजूद रहें। संचालन नवीन सोनकर ने किया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *