अनियंत्रित होकर पिकअप कच्चे मकान में घुसी, रात में सो रहे लोग हुए…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के हलिया लालगंज मार्ग कस्बा स्थित कच्चे मकान में गुरुवार की देर रात्रि एक अनियंत्रित पिकअप कच्चे मकान के दीवार पर मड़हा लगाकर अंदर सो रही महिला समेत उसके बच्चे घायल हो गए। रात में ही चीख पुकार सुनकर अगल बगल के लोग मौके पर पंहुचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
जानकारी होने के बाद रात में ही मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट सुभाष यादव ने रात में ही घायलों का उपचार किया। स्थानीय लोगों के अनुसार आधी रात तेज वाहन के घर में घुसने के बाद शोर शराबा शुरू हुआ तो आनन फानन सभी स्थानीय लोगों ने सहयोग कर पुलिस को सूचना देने के साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
Related posts:
चकिया में होगी सीधी भर्ती,, लगेगा कैंप........जल्द मिलेगा सौगात, परिवहन मंत्री के निरीक्षण का दिख रह...
दो मनचले भाई सरेराह लड़कियों से कर रहे थे छेड़छाड़, युवक ने रोकने का किया प्रयास- तो तलवार निकालकर ग...
चंदौलीः एसपी के निर्देश पर नक्सल के जंगलों में गुंजा जवानों के बुटों की थाप....... एएसपी ने कहा दें ...