Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः अपने विद्यालय में जाकर हर्षित हुई छात्राएं, याद आये पुराने दिन……बीईओ ने कापी व पेन देकर पूछा क्या बदलाव महसूस कर रही हैं…….आयोजित हुआ विभिन्न प्रतियोगिता…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। नगर से सटे मुरारपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में दो दिवसीय एल्यूमिनाई बैठक आयोजित किया गया। बैठक में पूरातन छात्रों को खंड शिक्षाधिकारी द्वारा प्रोत्साहित करते हुए आगे क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने की बातें कहीं। वहीं पुरातन छात्र बैठक के आखिरी दिन खंड शिक्षाधिकारी व विद्यालय की प्रभारी वार्डेन संध्या द्विवेदी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान अध्ययनरत व पुरातन छात्राएं एक दूसरे से मिलकर काफी खुश हुई। वहीं खंड शिक्षाधिकारी द्वारा पुरातन छात्रों को पेन व कापी देकर उत्साह वर्धन किया।

आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय एल्यूमिनाई बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही छात्रों ने मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली, कला, हेयर स्टाईल, खेल आदि में भाग लेकर स्थान प्राप्त किए। वहीं पुरातन छात्राओं ने अध्ययनरत छात्राओं के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए काफी उत्साहित दिखी।

छात्राओं को संबोधित करते हुए खंड शिक्षाधिकारी चंद्र प्रकाश यादव ने कहा कि विद्यालय एक ऐसा मंदिर है जहां हम अध्ययन ग्रहण करके समाज व क्षेत्र का नाम अपनी प्रतिभा से रोशन करते हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप  इस कस्तूरबा गांधी का नाम आने वाले समय में जरुर रोशन करेंगी। जिससे आपके माता पिता व समाज गौरवान्वित हो सकेगा। एक बार जरुर ध्यान दें कि भाग लेने वाले पास तो फेल भी होते हैं। लेकिन कड़ी मेहनत से वह एक दिन जरुर सफल होते हैं।

वहीं प्रभारी वार्डेन संध्या ने कहा कि आप सभी को अपने बीच आकर छात्राएं बहुत खुश है। हम और वे सब कामना करते हैं कि आप लोग आगे चलकर अपने समाज व विद्यालय का नाम रोशन करें। कभी भी असफलता से न घबराएं। प्रतियोगी परीक्षाओं में चढ़ बढ़ कर हिस्सा लें। जैसे आज कार्यक्रमों में लिया। इस दौरान सरिता, लेखाकार दिनेश मौर्या सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *