Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशबरेली

सिपाही ने इंस्पेक्टर के सामने अपनी कनपटी पर लगाया तमंचा, बोला. खुद को मार लूंगा गोली, जानें फिर क्या हुआ……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

बरेली। नशे में अभद्रता का आरोपित सिपाही सस्पेंड हुआ तो बौखला गया। बुधवार सुबह सुभाषनगर थाने पहुंचकर उसने अपनी कनपटी पर तमंचा रख लिया। फिर बोला मैं मरने जा रहा हूं, खुद को मार लूंगा गोली इसके जिम्मेदार इंस्पेक्टर होंगे। हालांकि सिपाही कुछ कर पाता इससे पहले ही थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उससे तमंचा छीन लिया। बाद में सिपाही को इस हरकत पर उसे जेल भेज दिया गया।

दरअसल मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे सिपाही ताराचंद नशे में थाने पहुंचा। नशे में सिपाही थाने के अपने साथियों से भिड़़ने लगा। महिला पुलिसकर्मियों से अभद्रता तक कर दी। यह देख इंस्पेक्टर नरेश कुमार कश्यप ने उसे पकड़वाकर उसका मेडिकल करा दिया। नशे में होने की पुष्टि होने पर रिपोर्ट एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को भेज दी। इस पर एसएसपी ने ताराचंद को निलंबित कर दिया। कार्रवाई की जानकारी होने पर बुधवार सुबह करीब नौ बजे वह गुस्से में थाने पहुंचा। परिसर में खड़े होकर अपनी कनपटी पर तमंचा लगायाए फिर स्वजन को फोन करने लगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *