Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

पीएम नरेन्द्र मोदी ने आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों की परखी तैयारियां, आज करेंगे डीजीपी कांफ्रेंस का समापन…..

26
क्या एमएसपी पर कानून बनना चाहिए

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। देश की आंतरिक सुरक्षा की चुनौती अब केवल कानून.व्यवस्था की चुनौती नहीं बल्कि फोर्थ जेनरेशन वारफेयर का अहम हिस्सा बन चुकी है। सीमा पर आमने.सामने आने के बजाए दुश्मन, देश के भीतर अस्थिरता पैदा करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने आंतरिक सुरक्षा की ऐसी बढ़ती चुनौतियों से निपटने के लिए गहन विचार.विमर्श किया। कहा गया कि राज्यों में आपसी टकराव व भेदभाव के छोटे.छोटे मुद्दों को सामान्य रूप से कानून.व्यवस्था के तौर पर न देखें बल्कि उसे बड़ा षड्यंत्र के रूप में देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए। पीएम की लगभग 12 घंटे की मौजूदगी में चले मंथन की मंशा यही है कि आतंकी मंसूबों को भारत अब और मजबूती से कुचलने के लिए तैयार होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को तीन दिवसीय सम्मेलन का समापन करेंगे। वह आंतरिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार भी रखेंगे। रविवार को पीएम मोदी सुबह सवा नौ बजे डीजीपी मुख्यालय पहुंचे। वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे नवें तल पर आयोजित सम्मेलन हाल में पहुंचे। इसके बाद सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा का दौर शुरू हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *