Tuesday, April 16, 2024
उत्तर-प्रदेशकानपुर

जीका वायरस ने उठाया सिर, 13 नए संक्रमित मिलने से संख्या हुई 90……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कानपुर। शहर में जीका वायरस का कहर अभी थमा नहीं है। कुछ ठिठका पड़ा रहा जीका अब फिर सिर उठाने लगा है। शहर में लगातार मिल रहे जीका वायरस संक्रमितों की संख्या अब फिर 90 हो गई है। सर्वे में लिए गए सैंपल की शुक्रवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में 13 नए संक्रमित मिले हैं। इससे पहले संक्रमितों की संख्या 108 पहुंच गई थी। जिसमें 31 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी और कुल संख्या 77 शेष रह गई थी। सीएमओ नैपाल सिंह ने जीका संक्रमित क्षेत्रों में सघन निगरानी शुरू कराई है।

थम नहीं रहा जीका वायरस का प्रकोप

कानपुर शहर में एयरफोर्स कर्मी में जीका वायरस का संक्रमण मिलने के बाद लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती रही है। स्वास्थ्य महकमे ने संक्रमित इलाके में सैंपलिंग व बचाव के इंतजाम शुरू कराए थे। सैंपलिंग के बाद जांच रिपोर्ट में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 108 हो गई थी। ये सभी संक्रमित चकेरी क्षेत्र के पोखरपुर, परदेवनपुरवा से लेकर शिवकटरा, कृष्णा नगर, काकोरी, श्याम नगर, कोयला नगर के भवानी नगर में मिले। शुक्रवार की सुबह आई रिपोर्ट में 31 निगेटिव थे। जिसके बाद संख्या 77 जीका संक्रमित बचे थे। इधर देर रात की रिपोर्ट में 13 नए संक्रमित मिलने से संख्या फिर 90 हो गई है। प्रभावित क्षेत्रों में सोर्स रिडक्शन, सर्विलांस, सैंपलिंग, दवा छिड़काव, फागिंग जारी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *