Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

गांधीपार्क के सामने लूट का आज पर्दाफाश कर सकती है पुलिस…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

अलीगढ़। गांधीपार्क थाने के सामने दिनदहाड़े आढ़ती के मुनीम से 22 लाख रुपये की लूट का पुलिस शुक्रवार को पर्दाफाश कर सकती है। गुरुवार रातभर पुलिस की टीमों ने कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इनमें कुछ अहम सुराग मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने बदमाशों का पता लगा लिया है। बस उन तक पहुंचने के लिए टीमें लगी हुई हैं।

यह है मामला

विष्णुपुरी के सौरभ गर्ग की धनीपुर गल्ला मंडी में नवीन कुमार भूपेश कुमार नाम से आढ़त है। इनके पिता देव कुमार गर्ग व चाचा प्रदीप की भारत ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आढ़त है। सौरभ ने बताया कि करीब छह साल से क्वार्सी क्षेत्र के रहमतपुर गड़मई निवासी अजय कुमार उनके यहां मुनीम है। इनकी सहित कुल चार फर्मों के 22 लाख रुपये के चेक का भुगतान कराने गया था। इनमें सौरभ व देव कुमार की कंपनी के दो.दो लाख रुपये मंडी के ही मदन कुमार उपाध्याय व सतगुरु ट्रेडिंग कंपनी के नौ.नौ लाख रुपये के चेक थे। गांधीपार्क थाने के सामने एचडीएफसी बैंक से रुपये निकालकर पिट्ठू बैग में रख लिए। अजय जानकारी दी कि बैंक से निकलते ही पीछे से दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने उसे रोक लिया। एक बदमाश ने तमंचा तान दिया। बदमाश बाइक की टंकी पर रखा बैग लूट कर भाग गए। जानकारी होने पर पुलिस पहुंच गई। सीओ द्वितीय मोहसिन खान ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो किसी को लूट की जानकारी नहीं थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *