डिग्री कालेज के संस्कृत प्रोफेसर की गला काटकर हत्या, पुलिस अधिकारी मौके पर…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र। भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी के संस्कृत प्रोफेसर एवं इग्नू प्रभारी जगजीत सिंह की मंगलवार की मध्य रात्रि उनके किराए के आवास में गला काटकर हत्या कर दी गई। सुबह दूसरे कमरे में सो रही पत्नी के उठने के बाद घटना की जानकारी मिलते ही समूचे नगर में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू की।
पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के अलावा आस पड़ोस में भी पड़ताल की और सभी संभावित संभावनाओं की पड़ताल करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार जल्द ही मामले की पड़ताल कर आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं परिजनों की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। इस आधार पर जांच पड़ताल चल रही है।