Thursday, April 25, 2024
जरा हटकेनई दिल्ली

आज से लगातार 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें अक्टूबर की छुट्टियों

नई दिल्ली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

इस महीने आनी शेष बचे अक्टूबर में अपनी बैंक शाखा में जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्र के बैंक आज से नौ दिनों के लिए बंद रहेंगे। अक्टूबर में, दुर्गा पूजा, नवरात्रि और दशहरा सहित कई तरह के त्योहार हैं। इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के मुताबिक इस महीने बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट जरा लंबी है।

देखें अक्टूबर में कब-कब और क्यों बंद रहेंगे बैंक

12 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (महा सप्तमी), महा सप्तमी के कारण अगरतला और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
13 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (महा अष्टमी)। अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
14 अक्टूबर को बैंक अवकाश। दुर्गा पूजा/दशहरा (महा नवमी)/अयुत पूजा, अगरतला, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक महा नवमी के कारण 14 अक्टूबर को बंद रहेंगे।
15 अक्टूबर को बैंक अवकाश। दुर्गा पूजा / दशहरा / दशहरा (विजय दशमी)। इंफाल और शिमला को छोड़कर सभी बैंक 15 अक्टूबर को बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: ICICI बैंक ने की ‘होम उत्सव’ की शुरुआत, पूरा होगा घर खरीदने का सपना!

16 अक्टूबर को बैंक अवकाश दुर्गा पूजा (दसैन)। दसैन के चलते 16 अक्टूबर को सिर्फ गंगटोक बैंक बंद रहेंगे।
17 अक्टूबर को बैंक अवकाश रविवार
18 अक्टूबर को बैंक अवकाश कटि बिहू (गुवाहाटी), बिहू के चलते 18 अक्टूबर को सिर्फ गुवाहाटी बैंक बंद रहेंगे।
19 अक्टूबर को बैंक अवकाश, ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलदुन्नबी/मिलाद-ए-शरीफ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)/बारावफा। अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
20 अक्टूबर – महर्षि वाल्मीकि का जन्मदिन/लक्ष्मी पूजा/ईद-ए-मिलाडो की वजह से अगरतला, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

 

अक्टूबर में अन्य बैंक अवकाश

22 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद शुक्रवार (जम्मू, श्रीनगर)
23 अक्टूबर – चौथा शनिवार
24 अक्टूबर – रविवार
26 अक्टूबर – परिग्रहण दिवस (जम्मू, श्रीनगर)
31 अक्टूबर – रविवार

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *