Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशसोनभद्र

खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्कर, 45 घायल और इतने लोगों की हालत गंभीर……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी.शक्तिनगर मार्ग पर सलखन गांव के समीप मंगलवार की सुबह एक निजी बस से खड़ी ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया। इससे बस में सवार 45 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हल्की फूल्की चोटे आई थी जिनको मलहम पट्टी कराकर छोड़ दिया। वहीं गंभीर रुप से घायल 14 लोगों का जिला अस्पतला में उपचार किया जा रहा है।

बस में सवार दुर्योधन साहू 70, सविता साहू 65, दुर्योधन पटेल 50, विपिन बिहारी मिश्रा 60, हजरत पटेल 65, मधुसूदर 50, जानकी 65, पंकज 68, जगमन्नू साहू 60, निर्मला 41, अनारकली 35, तेजराज पटेल 65, सजना पटेल व सरस्वतिया सभी निवासी ओडिसा। गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। सभी लोग बस में सवार होकर जम्मू जा रहे थे। बताया जा रहा कि तेज रफ्तार से ओडिसा से जम्मू जा रही एसी कोच बस सलखन के समीप बालू लदी खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। उधर ग्रामीणों की शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। बस का आगे का हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *