Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेश

बीडीओ को शासन ने किया निलंबित……इन आदेशों का अनुपालन नहीं कराया

सीतापुर, लखनऊ । पूर्वांचल पोस्ट न्यूज

परसेंडी ब्लाक में तैनात रहे बीडीओ राजकुमार को शासन ने निलंबित कर दिया है। इन पर आदेशों का उल्लंघन व गोपनीयता भंग करने जैसे कई गंभीर आरोप हैं। वैसे बीडीओ राजकुमार वर्तमान में बलिया जिले में तैनात हैं। इस कार्रवाई संबंध में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शासन के ग्राम्य विकास अनुभाग-एक के तहत आदेश भी जारी कर दिया है।

बीडीओ पर आरोपित की खुलकर मदद करने का आरोपः 13 सितंबर को जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि परसेंडी में तैनात जेई आरईएस पुष्पेंद्र वर्मा के विरुद्ध शासकीय धन गबन के आरोप की पुष्टि होने पर शासन ने उन्हें निलंबित किया था। एफआइआर व धनराशि की वसूली के भी आदेश हुए थे लेकिन, बीडीओ राजकुमार ने शासन के इन आदेशों का अनुपालन नहीं कराया। यही नहीं, बीडीओ राजकुमार ने शासन से प्राप्त कई गोपनीय दस्तावेज भी आरोपित जेई पुष्पेंद्र वर्मा को मुहैया करा दिए। शासन की कार्रवाई के विरुद्ध जेई ने होईकोर्ट में रिट दायर कर दी थी। उधर, बीडीओ के माध्यम से प्राप्त शासन के गोपनीय दस्तावेजों को अपने मुकदमे में शामिल कर लिया। हालांकि, बीडीओ-जेई के आपसी तालमेल से बेखर सीडीओ ने बीडीओ राजकुमार को न्यायालय में प्रभावी पैरवी करने को कहा था, पर उन्होंने न्यायालय में जवाब ही नहीं दाखिल किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *