Wednesday, April 24, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

मिट्टी की खुदाई कर रहे पांच मजदूर दबे, चार निकाले गए सुरक्षित, एक अभी भी टीले में फंसा….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

हरदोई के मवैया में खड़ंजे के लिए मिट्टी की खुदाई कर रहे पांच मजदूर टीला खसकने से नीचे दब गए। शाम लगभग साढ़े छह बजे हुई इस घटना से मजदूरों की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़ पड़े। सूचना पर कोतवाल महेश चंद व सीओ शिवराम कुशवहा मौके पर पहुंच गए जेजर राहत कार्य शुरू कराया। चार मजदूरों को जीवित बाहर निकाल लिया गया जिसमें एक कि हालत खराब है। जबकि एक मजदूर अब तक टीले के नीचे दबा हुआ है।

करीम नगर गांव के मजरा मवैया में खड़ंजा डाला जा रहा है। इसके लिए करीमनगर गांव के आदर्श तालाब के निकट स्थित टीले से मिट्टी की खुदाई करवाई जा रही थी। गुरुवार की शाम भी मजदूर फावड़े से मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर ट्राली पर भर रहे थे। शाम लगभग साढ़े छह बजे मिट्टी का टीला मजदूरों पर ढह गया। जिसके मलबे में सभी मजदूर दब गए। चीख पुकार पर लोग दौड़े और पुलिस को हादसे की सूचना दी।

मौके पर पहुंचे सीओ शिवराम कुशवाहा व कोतवाल महेश चंद ने राहत कार्य शुरू करवाते हुए चार मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया। इनमें नबी हसन 30, पुत्र अख्तर, इलियास ,32 पुत्र सिद्दीक, शिशु पाल 32, पुत्र नत्थू तथा राजेन्द्र 30 वर्ष पुत्र रति राम निवासीगण मवैया मजरा करीमनगर शामिल थे। राजेन्द्र की हालत खराब देख कर उसे सीएचसी भेज दिया गया। जबकि एक अन्य मजदूर संजीव 22 पुत्र हरि चंद अभी भी टीले के मलबे में दबा हुआ है। उसे दबे हुए तकरीबन एक घंटा का समय हो चुका है। जेसीबी मंगवा कर मलबा हटाने का कार्य जारी है। खबर लिखे जाने तक उसे बाहर नहीं निकाला जा सका है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *