चकिया में यहां मृतक परिवार के घर पहुंचे पूर्व विधायक, अधिकारियों से बात कर कहा…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। स्थनीय नगर के वार्ड नंबर 6 के निवासी मनीष राजभर के घर पर उनके भांजी की लड़की वैष्णवी राजभर की 11000 करंट लगने से बीते शुक्रवार को मौत हो गई थी। मौत की सूचना पर पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान मनीष राजभर के घर पहुंचकर ढ़ाढ़स बधाया। वहीं पूर्व विधायक ने मौत पर कड़ी निंदा जाहिर करते हुए कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही से इतनी बड़ी घटना घटी है। यदि विद्युत विभाग पहले चेता होता तो यह घटना नहीं घटती है। वहीं पूर्व विधायक ने घटनास्थल पर मुआयना करने के बाद संबंधित अधिकारियों से वार्ता किया और मुआवजे व 11000 तार हटाने के लिए बात किया।
Related posts:
चकियाः अपने विद्यालय में जाकर हर्षित हुई छात्राएं, याद आये पुराने दिन......बीईओ ने कापी व पेन देकर प...
दूसरे चरण के इतने विधानसभा क्षेत्र में आज थमेगा प्रचार, 14 को 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला.......
चंदौलीः पुल का हुआ उद्घाटन पर लोगों के पुल के ऊपर से गुजरने की ख्वाहिश अधूरी, आप भी जाने पूरी कहानी....