Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशकानपुर

इकलौते बेटे की मौत से मां हुई बेसुध, सीवर टैंक में उतरे युवक की जहरीली गैस ने ली जान…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कानपुर। नर्वल के पाली भोगीपुर गांव में सीवर टैंक में उतरे युवक की जहरीली गैस की चपेट में आकर मौत हो गईए जबकि उसके बहनोई समेत दो को हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की मौत पर स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की है। वहीं इकलौते बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां रो रोकर बेसुध हो गई। बार.बार होश में लाए जाने पर भी बेसुध हो रही है। लोगों का कहना है कि बेटा ही उसके परिवार और चार बेटियों का अकेला सहारा था। हादसे की जानकारी के बाद पाली खुर्द के ग्रामीण भी स्तब्ध हैं।

नर्वल पाली भोगीपुर निवासी मलखान सिंह का शौचालय जाम हो गया था और पानी टैंक में नहीं जा रहा था। मलखान ने मंगलवार को सुबह 9 बजे पाली खुर्द निवासी लगभग 28 वर्षीय हरिकिशोर सीवर टैंक की सफाई के लिए बुलाया था। हरिकिशोर अपने बहनोई बिधनू कोड़वा निवासी कल्लू के साथ सीवर टैंक की सफाई करने के लिए आया था। हरिकिशोर ने सीवर टैंक का ढ़क्कन खोला तो पानी गड्ढ़े में नहीं जा रहा था। इसपर वह साबर लेकर पाइप के पास खोदाई करने लगा। इस बीच साबर नीचे टैंक में गिर गया। साबर निकालने के लिए हरिकिशोर टैंक में उतर गया और दम घुटने पर एक दो बार बचाओ बचाओ की आवाज लगाई और बेहोश हो गया।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *