Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

संविदा एमपीडब्ल्यू द्वारा अपने विभागीय प्रशिक्षण की मांग को लेकर महानिदेशक परिवार कल्याण परिसर में इतने जुलाई से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। संविदा एमपीडब्ल्यू द्वारा अपने विभागीय प्रशिक्षण की मांग को लेकर महानिदेशक परिवार कल्याण परिसर में 27 जुलाई 2021 से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए एमपीडब्ल्यू पुरुष फ्रंटलाइन वर्कर है वर्तमान में प्रदेश के अंदर 20573 स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं इन उप केंद्रों के ऊपर एमपीडब्ल्यू पुरुष की तैनाती संक्रामक रोगों के रोकथाम करने के लिए की जाती है यह कार्मिक मलेरिया टाइफाइड हेपेटाइटिस बी हैजा कुष्ठ रोग टीवी मस्तिष्क ज्वर इंसेफेलाइटिस आदि रोगों के रोकथाम प्रबंधन के साथ.साथ घर घर जाकर ब्लड स्लाइड बनाकर संक्रमित व्यक्ति की पहचान करते हैं और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराते है। गंभीरता की स्थिति में संक्रमित व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने का काम करते हैं। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में साफ.सफाई की व्यवस्था बनाए रखने में भी अपना योगदान करते हैं। जिससे संक्रामक रोगों के पनपने का खतरा कम हो जाता है। वर्तमान में 20573 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के सापेक्ष 9080 नियमित तथा 11473 संविदा एमपीडब्ल्यू पुरुष के पद प्रदेश में उपलब्ध है। परंतु मात्र 1833 नियमित कर्मचारियों के अतिरिक्त सभी पद रिक्त है इन्हीं संविदा पदों पर वर्ष 2012.13 से लेकर अब तक संविदा एमपीडब्ल्यू कार्य कर चुके हैं जिनको प्रशिक्षण के अभाव में हेल्थ एंड वैलनेस उप केंद्रों पर नियुक्ति नहीं मिल रही है। अपने मांग को लेकर संविदा कर्मचारी गणों ने आज 40 जनपदों में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालयों में जिला अध्यक्ष/ महामंत्री जी को मिलकर माननीय स्वतंत्र देव सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के नाम से ज्ञापन सौंपा और मांग की कि हमारी इस मांग को माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत करा कर इस समस्या का निस्तारण कराया जाए। संविदा एमपीडब्ल्यू को विभागीय प्रशिक्षण दिलाने के लिए महानिदेशक परिवार कल्याण ने कई बार शासन को प्रस्ताव भेजेए यह मामला माननीय विधानसभा की याचिका समिति में भी विचाराधीन है।
इस दौरान विजय यादव, सानंद, इंद्रजीत, इमरान, रंजीत आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *