Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

शंख नाद से शुरु हुई साईकल रैली, सरकार के नाकामियों को गिनाया……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

प्रदेश सरकार से जनता पूरी तरह उब चुकी है. प्रभु नारायण यादव

चकिया, चंदौली। समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता जनेश्वर मिश्र के जयंती के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को साइकिल रैली निकाली गयी। यात्रा पूर्व विधायक पूनम सोनकर व विधान सभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव के नेतृत्व में काली जी मंदिर से शुरू हुआ। जो पूरे नगर समेत गांव क्षेत्र का भ्रमण किया।

सपा के सहयोगी पार्टी जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि देश और प्रदेश सरकार से जनता पूरी तरह उब चुकी है। महंगाई, बेरोजगारी, पुलिस उत्पीड़न, महिलाओं के साथ अत्याचार, दलितों पर अत्याचार से चारों तरफ हाहाकार मची हुई है।

वहीं पूर्व विधायक पूनम सोनकर ने कहा कि सरकार के जनविरोधी नीतियों से परेशान होकर अब लोग अगले चुनाव में सरकार बदलने का मूड बना लिए हैं। समाजवादी पार्टी सरकार की सभी जनहित योजनाओं को बंद कर दिया गया है।

वहीं वरिष्ठ नेता डाक्टर रामअधार जोसेफ ने कहा कि जनता पूरी तरह से डूब गई है। केंद्र व प्रदेश की सरकार गरीबों को सिर्फ छलने का कार्य कर रही है। बेरोजगार व शिक्षामित्र 2022 का इंतजार कर रहे हैं। कि कब चुनाव हो और योगी को गोरखपुर भेजें।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आज़म खान के रिहायी की भी मांग उठाई। जहां छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया और उनके संघर्षशील जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, पिंटू बाबा, अवश्नी सोनकर,  त्रिलोकी पासवान,  मुश्ताक अहमद खां, , दशरथ सोनकर , महेंद्र सिंह, मृत्युंजय पांडेय , संजय यादव, ग्राम प्रधान दीपू यादव, निखिल पटेल सहित  सैकड़ों कार्यकर्ता शमिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *