Tuesday, April 23, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः वैक्सीनेशन ही बचाव लोग हो रहे है जागरूकः सूर्यमुनी तिवारी….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

सकलडीहा, चंदौली। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव क्रमशः नई बाजार दिघवट, जमुनीपुर, धनउर, सेवखर कला, सराय पकवान, रानेपुर, दुर्गापुर एव 11 स्थानों पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के प्रयास से वैक्सीनेशन सेंटर लगवाकर ग्रामीणों क्षेत्रो में अत्यधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।

 

अभियान में भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि मोदी जी व योगी जी की सरकार पूरे प्रदेश में अत्यधिक संख्या में वैक्सीनेशन करवा रही है टीका लगवाने में घबराए नही टीका ही बचाव है मैं भी टीका लगवा लिया हु आप लोग भी बचाव के लिए टीका करण जरूर लगवाए। पूरे देश मे मोदी जी व प्रदेश योगी जी ने निशुल्क टीकाकरण का अभियान चला रहे है आज देश जागरूक होकर टीकाकरण में अत्यधिक प्रतिभाग कर रहा है आज हमारे विधानसभा के सकलडीहा सीएचसी अंतर्गत लगभग 5500 सौ टीकाकरण किया जा रहा है हमारे विधानसभा में यह अभियान आगे भी निरन्तर चलता रहेगा मेरा लक्ष्य है कि हर नागरिक टीकाकरण करवाये ।

इस मौके पर भानु प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, रंजय पाण्डेय, इंद्रजीत सिंह, तूफानी सिंह, रामसूरत राजभर, विजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, राजनाथ मौर्या, उमाशंकर सिंह एव अन्य ग्रामीण रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *