Thursday, April 18, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया : इस गांव महिला प्रधान ने तोड़ा भ्रम……आगे आकर खुद कराया अपना तो 179 लोगों ने भी कराया, पहुंची टीम

महिला ग्राम प्रधान ने आगे आकर किया पहल तो 180 लोगो ने लगवाई वैक्सीन
चकिया, चंदौली। कोरोना को देखते हुए शासन के निर्देश पर हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। सरकार द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर अनेक जागरुकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। ग्रामीणों में किसी भी प्रकार की भ्रम या डर न पैदा हो इसके लिए ग्राम प्रधानों को भी आगे आकर पहल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इसी क्रम में स्थानीय विकास खंड के हिनौती दक्षिणी की महिला ग्राम प्रधान की महिला ग्राम प्रधान रामदेई ने आगे आकर प्राथमिक विद्यालय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में अपना वैक्सीन की प्रथम डोज कोविडशील्ड लगवाई। इसके बाद गांव के 180 महिला, पुरुष समेत युवाओं बढ़ चढ़कर अपना वैक्सीनेशन कराया।


इस दौरान ग्राम प्रधान ने सभी गांव वासियों से अपील किया कि बना डर भय के 18 वर्ष के उपर सभी लोग कोरोना का टीका लगवा लें। कोरोना संकट टला नही है। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके लगवाने के बाद भी आप सभी लोग मास्क व दो गज की दूरी बनाकर रखे। टीका लगाने के बाद अगर बुखार या थकान मसूस होता है तो घबराएं नहीं। पैरासीटामाल की गोली लें।

वहीं सीएचओ अजित कुमार ने कहा कि कोरोना को लेकर कोई भ्रम न पालें। अपना-अपना टीका यहां या तो स्वास्थ्य केंद्र पर आकर लगवा लें। कोई भी व्यक्ति न छूटे इसका आप सभी ध्यान दें। क्यूंकि कोरोना के मामले में सतर्कता जारुर रहना चाहिए। इस दौरान वैक्सीनेशन व सहयोग करने वालों में एएनएम रेखा देवी, कौशल्या देवी, प्रधान प्रतिनिधि मुकेश कुमार, जवाहिर, अमरेश कुमार, उषा देवी, सुषमा, विमला आदि रहीं।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *