नौगढ में हुआ हादसा,, पानी भरते समय गिरा पुराने तहसील का दीवार…….. महिला की हुई दर्दनाक मौत
चंदौली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।।
जनपद के नौगढ तहसील स्थित मुख्यालय के समीप कस्बे में आज बहुत पुराने तहसील के दीवाल के समीप टंकी पर कस्वा निवासी दंगर की पत्नी विलासा पानी भरते समय अचानक दीवार गिर गया। जिससे वो दब गई। आनन फानन में आप पास के लोगों ने दौड़ कर लहुलुहान घायल महिला को निकालकर स्थानीय सामुदायिक चिकित्सालय ले गयें। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
बता दे कि काशी राज के समय नौगढ में तहसील स्थापित था। उसी तहसील की जर्जर दीवार अचानक पानी भरने के दौरान गिर गया।