Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यहां पानी की टंकी पर चढ़ी महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, कूदने की धमकी पर सहमे रहे अफसर…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

बांदा। कचहरी परिसर में मंगलवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई। जब एक महिला पानी की टंकी पर चढ़कर नीचे कूदने की धमकी देने लगी। उसका शोर सुनकर वकील, वादकारी और तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। समझाने के बावजूद उसका हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा और वह अफसरों को बुलाने की जिद पर अड़ गई। मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट, सीओ और कोतवाल उसे टंकी पर चढ़ा देखकर समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन वह नहीं मानी। उसके कूदने की धमकी पर नीचे खड़े अफसर सहमे रहे और उसे समझाते रहे। बाद में किसी तरह एक युवक ऊपर तक पहुंचा और नीचे उतार कर लाया। महिला को कोतवाली में रखा गया है।

बार.बार गिरा दी जाती है सब्जी की दुकान

कमासिन थाने के सामने सब्जी की दुकान लगाने वाली नीलम यादव मंगलवार की सुबह कचहरी परिसर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई। ऊपर से कूदने की धमकी देकर वह चिल्लाने लगी। टंकी के नीचे जुटी भीड़ उसे नीचे उतरने के लिए समझाती रही लेकिन वह नहीं मानी। नगर मजिस्ट्रेट सीओ राकेश कुमार व कोतवाल भाष्कर मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे। अधिकारी उससे कारण पूछते रहे लेकिन उसकी आवाज नीचे तक ठीक से न आने की बात कहते रहे। इस बीच करीब एक घंटे तक महिला का हाईवोल्टे ड्रामा चलता रहा।

मोबाइल से बात कराने के बहाने चढ़ा युवक

अधिकारियों ने मोबाइल से बातचीत करने की बात कही और एक युवक को ऊपर भेजने को कहा। इसपर महिला राजी हो गई और फिर टंकी पर चढ़कर युवक ने मोबाइल देने के बहाने उसे पकड़ लिया। इसके बाद बमुश्किल महिला को नीचे उतारा जा सका। नीलम यादव ने अधिकारियों को बताया कि पति की मौत हो चुकी है और वह थाने के पास सब्जी की दुकान लगाकर भरणपोषण करती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *