Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः घर से गायब युवती का शव गंगा नदी में लावारिस हालत में मिला….इतने दिन से थी लापता….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कमालपु, चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की 20 वर्षीया आरती का शव नन्द गंज थाना क्षेत्र में गंगा किनारे मिली जो कि घर से चार दिनों से लापता थी। परिजन उसे ढूँढ रहे थे। माधोपुर गांव के स्व. तेजू पासवान की मृत्यु सात वर्ष पहले हो चुकी है जिनके चार पुत्रियां हैं। जिनकी देखभाल उनकी विधवा तेतरा देवी करती थी। जो कि दो पुत्रियो की विवाह कर चुकी थी।
चार पुत्रियों में बड़ी पुत्री पवित्रा विक्लांग है दूसरे व तीसरे नम्बर की शकुंतला व प्रियंका की शादी हो चुकी है। चौथी बेटी आरती की शादी के लिए वर की तलास कर रही थी। 16 जून को सुबह परिजन अपने रिस्तेदारी में कंदवा थाना क्षेत्र के कजहरा गांव शादी में गए हुए थे ।ग्रामीणों के अनुसार घर पर बड़ी बहन विकलांग पवित्रता और आरती 20 वर्ष थी आरती घर पर माँ के चलेजाने पर 11 बजे दिन में घर से कही चली गई शाम तक घर वापस नही आई तो बड़ी बहन ने पड़ोसियों के द्वारा मां को फोन से सूचना आरती के गायब होने की बताई दूसरे दिन माँ तेतरा देवी और रिस्तेदारो ने खोजना शुरू कर दिया परन्तु आरती का कहि पता नही चला रविवार को आरती का शव गाजीपुर जनपद के गंगा नदी में लावारिश हालत में मिला परिजनों को रविवार की शाम मीडिया के माध्यम से पता चला की नन्दनगंज थाने में पुलिस में एक अज्ञात युवती का शव गंगा नदी से बरामद की है तो परिजनों को पता चलते ही नन्दगंज गाजीपुर थाने पहुचकर देखा तो आरती की ही लाश थी पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया। ग्रामीणों ने बताया की पड़ोस में स्वजातीय के रिस्तेदारी मे किसी लड़के से आरती को प्यार हो हो गया था उसके साथ पहले भाग चुकी थी उसके बाद मां ने उकी मर्जी के बगैर कहि और लड़का ढूढ रही थी आरती को इसकी भनक लग गई कि मां किसी और के साथ शादी करना चाहती है इसी कारण लगता है आरती अपने प्रेमी के यहाँ भाग गई होगी आरती का मौत कैसे हुआ यही सवाल परिजन के समझ से परे है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *