Thursday, April 25, 2024
Uncategorized

चंदौली: तमंचे की नोक पर इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री से लूट…….बाइक की चाभी छीनकर खेत मे फेंककर हुए…….एक ही बाइक पर सवार थे 4

एक ही बाइक पर सवार थे चार बदमाश, सभी की उम्र 18 से 20 के बीच

दुकान बंद कर घर जा रहा था इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री, रास्ते मे हुआ लूट का शिकार

कमालपुर। धानापुर-थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद वाया खड़ान मार्ग पर शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे खड़ान गांव निवासी इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री संगम गोंड से तमंचा एवं चाकू की नोक पर बाइक सवार बदमाशों ने 35 सौ रुपये नकदी एवं इनरायड मोबाइल लूट लिया। भुक्तभोगी के बाइक की चाभी छीनकर खेत मे फेंककर बदमाश वापस धानापुर की ओर भाग निकले। ब्लॉक के समीप एक ग्राहक सेवा केंद्र से 3 लाख 80 हजार की हुई लूट की घटना का खुलासा भी अभी नही हो पाया कि शुक्रवार को बदमाशों ने नए घटना को अंजाम दे दिया। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
स्थानीय कस्बा स्थित स्टेट बैंक के समीप खड़ान गांव निवासी संगम गोंड की इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के मरम्मत की दुकान है। रोज की भांति शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे दुकान बंद कर मेकेनिक संगम गोंड बाइक से अपने गांव खड़ान जा रहा था। तभी गारोपुर-खड़ान के बीच सिहावल पुलिया से महज 100 मीटर आगे बढ़ने पर पीछे से आये एक प्लेटिना बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे घेर लिया। जब तक संगम कुछ समझ पाता, एक बदमाश ने उसके सीने पर तमंचा तान दिया, वहीं एक अन्य बदमाश ने पीछे से चाकू सटा दिया। बाकी दो अन्य बदमाशों ने उसकी जेब मे रखे साढ़े तीन हजार नकदी एवं उसकी इनरायड मोबाइल छीन लिया। और वापस धानापुर की ओर भाग निकले। संगम गोंड के मुताबिक बदमाशों ने उसके बाइक की चाभी भी छीनकर सड़क किनारे एक खेत मे फेंक दिया। भुक्तभोगी ने बताया कि सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष के आस पास है। तीन बदमाश हाफ पैंट और एक लोवर पहना हुआ था। सूचना पर डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया। वहीं भुक्तभोगी ने घटना को लेकर थाने में तहरीर दे दी है। इस मामले में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली है। बदमाशों की धर पकड़ के लिए चेकिंग की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *